नयी दिल्ली: खुदरा स्टोर श्रृंखला चलाने वाली अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने आज कहा कि उसकी भारतीय इकाई के प्रमुख राज जैन ने कंपनी छोड़ दी है. कंपनी ने अंतरिम व्यवस्था के तहत रमणिक नरसे को भारतीय परिचालन का प्रमुख नामित किया है.
नरसे वालमार्ट इंटनेशनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और वह अंतरिम व्यवस्था के तहत भारतीय परिचालन के प्रमुख के तौर पर काम करेंगे. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि जैन ने वालमार्ट इंडिया क्यूं छोड़ी.
जैन 2006 में कंपनी में शामिल हुए थे और इसके अगले साल उन्हें भारतीय परिचालन का प्रमुख बना दिया गया.उल्लेखनीय है कि भारतीय एजेसियां भारती इंटरप्राइजेज की एक कंपनी में उसके निवेश की जांच कर रही है. भारत में वालमार्ट के कारोबार में भारती इंटरप्राइजेंज भागीदार है.
सूत्रों ने बताया कि वालमार्ट एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काट प्राइस ने हांगकांग से आकर आज सुबह जैन के कंपनी छोड़ने की घोषणा की. इस बारे में जैन से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.