11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ऑयल ने चार निदेशकों को हटाया

नयी दिल्ली : राज्यपालों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निदेशक मंडल में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त स्वतंत्र निदेशकों को हटा रही है. शुरुआत इंडियन ऑयल के बोर्ड में चार निदेशकों को हटाये जाने के साथ हुई है. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना […]

नयी दिल्ली : राज्यपालों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निदेशक मंडल में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त स्वतंत्र निदेशकों को हटा रही है. शुरुआत इंडियन ऑयल के बोर्ड में चार निदेशकों को हटाये जाने के साथ हुई है.
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘के जयराज, निसार अहमद, सुनील कृष्ण और सायन चटर्जी को बोर्ड से 27 अगस्त, 2014 को हटा दिया गया.’ इन निदेशकों की नियुक्ति तीन साल के लिए मार्च, 2014 में की गयी थी. नियुक्तियों पर कंपनी द्वारा शेयरधारकों से मंजूरी ली जानी थी, लेकिन आइओसी ने बुधवार को मुंबई में वार्षिक आम सभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश नहीं किया, जिससे नियुक्तियां निष्प्रभावी हो गयीं. आइओसी के चेयरमैन बी अशोक ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, जबकि कंपनी सचिव राजू रंगनाथन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
स्वतंत्र निदेशक जो हटाये गये : कर्नाटक के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव जयराज, आइसीएसआइ के पूर्व अध्यक्ष निसार अहमद, एनएचआरसी के पूर्व महानिदेशक सुनील कृष्ण, भारत सरकार के पूर्व सचिव सायन चटर्जी हटाये गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें