11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजाज ने लांच किये डिस्कवर के दो मॉडल, देखिये नया लुक

नयी दिल्लीः बजाज ने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक डिस्कवर के दो नये मॉडल लांच किये हैं.यह दोनो मॉडल बेहद शानदार और नये लुक के रुप में बेहतर शानदार है. कंपनी ने बजाज डिस्कवर 150 एफ और बजाज डिस्कवर 150 एस दो मॉडल लांच किया.बजाज डिस्कवर 150एफ का मुकाबला होंडा स्टनर, यामाहा फेजर जैसी बाइक […]

नयी दिल्लीः बजाज ने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक डिस्कवर के दो नये मॉडल लांच किये हैं.यह दोनो मॉडल बेहद शानदार और नये लुक के रुप में बेहतर शानदार है. कंपनी ने बजाज डिस्कवर 150 एफ और बजाज डिस्कवर 150 एस दो मॉडल लांच किया.बजाज डिस्कवर 150एफ का मुकाबला होंडा स्टनर, यामाहा फेजर जैसी बाइक से होगा. कंपनी ने इसमें 145सीसी 4 वाल्व, डीटीएस-आई इंजन का इस्‍तेमाल किया है जो 14.5 पीएस पावर और 12.75 एनएम अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है.

डिस्कवर का नया लुक काफी हद तक पुराने से मिलता जुलता है ऐसा लगता है जैसे कंपनी ने थोड़ा बहुत बदलाव के साथ इसे लांच कर दिया. इसकी सीटें और फ्रंड लुक काफी स्टाइलिश है. इस बाइक में 4-वाल्व DTS-i टेक्नोलॉजी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. फ्यूल टैंक पर 3डी मैटेलिक डिस्‍कवर मोनोग्राम, न्यू हेडलाइट्स, न्यू एग्जास, स्टाइलिश फुट पेज, पीछे की तरफ मोनो सस्पेंसन, चौड़े और मोटे टायर, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बजाज माइलेज के लिए अलग पहचान रखती है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके दोनों नये मॉडल 72 किलोमीटर का माइलेज देते है. बजाज डिस्कवर 150एफ की कीमत 58,739 और बजाज डिस्कवर 150एस कीमत 51,720 रुपए है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें