मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने 4,355 करोड़ रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल के प्रवर्तक राकेश वाधवान और उसके बेटे सारंग वाधवान की हिरासत की मियाद 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. दोनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं.
ईडी ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश वाधवान तथा उनके बेटे की रिमांड अवधि मंगलवार को समाप्त होने के बाद दोनों को मनी लांड्रिंग निरोधक कानून अदालत के विशेष न्यायाधीश पी राजवैद्य के समक्ष पेश किया.
प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले के सिलसिले में दोनों की हिरासत अवधि बढ़ाये जाने का आग्रह किया. जांच एजेंसी की वकील कविता पाटिल ने कहा कि आरोपी ने गलत तरीके से प्राप्त रकम को सफेद बनाने में अहम भूमिका निभायी और जांच से चीजों को छुपा रहा है. इन दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने दोनों की हिरासत अवधि गुरुवार तक के लिए बढ़ा दी.
दोनों को पिछले महीने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया था. ईओडब्ल्यू ने इस महीने की शुरूआत में दोनों वाधवान और पीएमसी बैंक के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनकी गड़बड़ियों से बैंक को 4,355.43 करोड़ रुपये का कथित नुकसान हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.