17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदांता 10 हजार करोड रुपये से करेगी लांजीगढ रिफाइनरी का विस्‍तार

नयी दिल्‍ली: प्रवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली सेसा स्टरलाइट की इकाई वेदांता एल्युमीनियम ओडिशा के लांजीगढ में अपनी एल्युमिना रिफाइनरी की क्षमता विस्तार पर 10,000 करोड रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिये कंपनी रिफाइनरी की क्षमता बढाकर 60 लाख टन सालाना करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें […]

नयी दिल्‍ली: प्रवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली सेसा स्टरलाइट की इकाई वेदांता एल्युमीनियम ओडिशा के लांजीगढ में अपनी एल्युमिना रिफाइनरी की क्षमता विस्तार पर 10,000 करोड रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिये कंपनी रिफाइनरी की क्षमता बढाकर 60 लाख टन सालाना करेगी.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें गांव के लोगों की मंजूरी मिल गई है और हमें परियोजना को आगे बढाने के लिए कुछ और मंजूरियां हासिल करनी होंगी. संयंत्र की क्षमता को मौजूदा 10 लाख टन से बढाकर 60 लाख टन सालाना करने के लिए 10,000 करोड रुपये के निवेश की जरुरत होगी. अधिकारी ने कहा कि इकाई के पूर्ण रुप से परिचालन में आने के बाद 7,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा.

वेदांता के पास विस्तार कार्य शुरु करने के लिए जरुरी भूमि क्षेत्र उपलब्‍ध है. हालांकि, विस्तार का काम शुरु होने में अभी कुछ समय लग सकता है, क्‍योंकि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय तथा पर्यावरणीय सलाहकार समिति से मंजूरी अभी ली जानी बाकी है. प्रस्तावित विस्तार को अब ग्रामीणों की पूरी मंजूरी मिल चुकी है.

पहले गांव वालों का एक वर्ग इस कदम का विरोध कर रहा था, लेकिन कल उस वर्ग ने भी इस परियोजना को आगे बढाने की मंजूरी दे दी. ग्रामीणों का मानना है कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा, क्‍योंकि विस्तार पर भारी निवेश होना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें