भुवनेश्वर. यात्रियों की सुविधा व विभिन्न नियमित ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए पूर्व तट रेलवे ने भुवनेश्वर व बेंगलुरु के बीच चलने वाली साप्ताहिक प्रीमियम सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवा बढ़ा कर सप्ताह में दो दिन करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, इस ट्रेन की सेवा भी 23 अक्तूबर, 2014 तक बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा, यह ट्रेन अब नौ अगस्त से परिवर्तित समय के साथ यशवंतपुर के बदले बेंगलुरु कैंट तक जायेगी.
00851 भुवनेश्वर-बेंगलुरु कैंट द्विसाप्ताहिक प्रीमियम सुपर फास्ट स्पेशल टे्रन नौ अगस्त से 22 अक्तूबर के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 22.50 बरजे भुवनेश्वर से खुलेगी और प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 21.20 बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी. वापसी में 00852 बेंगलुरु कैंट-भुवनेश्वर द्विसाप्ताहिक प्रीमियम सुपर फास्ट आगामी 10 अगस्त से 23 अक्तूबर के बीच प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 23.50 बजे बेंगलुरु कैंट से खुलेगी व प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 23.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.