नयी दिल्ली : बैंकों के विलय का विरोध करने के लिए आज यूनाइटेड फोरम अॅाफ बैंक यूनियन ने विरोध मार्च निकाला. कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 बैंकों के विलय की घोषणा की थी, जिसका यूनियन विरोध कर रहा है. यूनियन का कहना है कि इससे कई कई लोगों की नौकरी पर खतरा उत्पन्न होगा और बेरोजगारी बढ़ेगी.
विलय के लिए निदेशक मंडल की बैठक शीघ्र
विलय की घोषणा के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को कहा कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के बैंक में विलय पर चर्चा के लिए जल्द ही उसके निदेशक मंडल की बैठक होगी. पीएनबी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वित्त मंत्रालय से मिली सूचना के मुताबिक सरकार की वैकल्पिक व्यवस्था ने फैसला किया है कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया रिजर्व बैंक से सलाह-मशविरा के बाद विलय पर विचार कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है, ‘बैंक की ओर से विलय पर विचार करने के लिए जल्द ही निदेशक मंडल की बैठक बुलायी जाएगी.’ इसी बीच कॉरपोरेशन बैंक ने भी कहा है कि विलय पर चर्चा के लिए निदेशक मंडल की बैठक बुलाई जायेगी. कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया जाना है. कॉरपोरेशन बैंक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी कि निश्चित अवधि के भीतर विलय पर चर्चा के लिए निदेशक मंडल की बैठक बुलायी जाएगी। सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के दस बड़े बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की. इसके मुताबिक पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का, केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का एवं इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय किया जाना है.
नौकरियों पर नहीं है संकट
हालांकि वित्त सचिव राजीव कुमार ने इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बैंकों के विलय से कर्मचारियों की नौकरी पर कोई संकट नही आयेगा और ना ही बेरोजगारी बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि बेरोजगारी बढ़ने की आशंका निरर्थक है. बैंकों के विलय की इस घोषणा के बाद देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गयी है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.