13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से कहा, लोन और जमाओं की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने का यही है सही समय

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को पूरी बैंकिंग व्यवस्था में कर्ज एवं जमाओं पर दी जाने वाली ब्याज दरों को केंद्रीय बैंक की रेपो रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव के साथ जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे मौद्रिक नीति का फायदा ग्राहकों तक […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को पूरी बैंकिंग व्यवस्था में कर्ज एवं जमाओं पर दी जाने वाली ब्याज दरों को केंद्रीय बैंक की रेपो रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव के साथ जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे मौद्रिक नीति का फायदा ग्राहकों तक पहुंचने में तेजी आयेगी. भारतीय स्टेट बैंक समेत कई सार्वजनिक बैंकों ने हाल ही में अपनी कर्ज और जमाओं की दर के मूल्यांकन को रेपो रेट से जोड़ा है.

इसे भी देखें : ‘वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक रेपो रेट में 0.40 फीसदी और कटौती कर सकता है RBI’

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसी महीने मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती करने के बाद बैंकों ने यह कदम उठाया. रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में ताजा कटौती के बाद नीतिगत ब्याज दर 5.4 फीसदी रह गयी. बैंकों ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब नियामक ने उनकी खराब वित्तीय सेहत को देखते हुए इसके लिए दबाव नहीं डालने का फैसला किया है.

आरबीआई गवर्नर दास ने उद्योग मंडल फिक्की की ओर से आयोजित सालाना बैंकिंग सम्मेलन में कहा कि दरों को बाहरी मानकों से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि यह काम तेज गति से होना चाहिए. दास को लगता है कि अब नये कर्ज को रेपो रेट जैसे बाहरी मानकों से जोड़ने को औपचारिक रूप देने का सही समय आ गया है. उन्होंने कहा कि हम इस पर निगरानी कर रहे हैं और जरूरी कदम उठायेंगे.

उन्होंने कहा कि हम नियामक के रूप में अपनी भूमिका निभायेंगे. बाजार के रुख को देखेंगे और ऐसे कदम उठायेंगे, जो कि नये कर्ज को रेपो रेट या अन्य बाहरी मानकों से जोड़ने में मदद करेंगे. गवर्नर ने साफ किया है कि बैंकों ने अपनी ब्याज दरों खासकर नये कर्ज को रेपो और अन्य बाहरी मानकों से जोड़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, इस प्रक्रिया में तेजी की जरूरत है. आज अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ मौद्रिक नीति की ही नहीं, बल्कि उसका लाभ नीचे तक पहुंचाने की भी जरूरत है. दास ने इस प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जतायी है.

आर्थिक वृद्धि में गिरावट पर चिंता जताते हुए दास ने कहा कि कयामत और निराशा किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं हैं. वृद्धि को बढ़ावा देना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर नीति निर्माता के लिए यह चिंता का विषय है. उन्होंने माना कि एनबीएफसी संकट, कुछ अहम क्षेत्रों में पूंजी उपलब्धता और मौद्रिक नीति का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने और बैंकिंग सुधार से कारोबारी समुदाय के साथ अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ता रहा है.

दास ने कहा कि ग्लोबल बैंकिंग प्रणाली जोखिम को सहने के लिए लचीली हो रही है. वित्तीय स्थिरता पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि यह अकेले दीर्घकालिक वृद्धि सुनिश्चित कर सकती है. आरबीआई गवर्नर ने उम्मीद से कम वृद्धि और आर्थिक सुस्ती के संकेतों को वैश्विक वित्तीय स्थिरता के लिए सबसे बड़ा जोखिम बताया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिरता की दिक्कतों को भुगतान, कर्ज और बाहरी बाजारों से खत्म किया जा सकता है.

दास ने एनपीए की समस्या से जूझ रहे सरकारी बैंकों में कामकाज संचालन में सुधारों की अपील की है. उन्होंने कहा कि बैंकों की असली परीक्षा बाजार से पूंजी प्राप्त करने की उसकी क्षमता है. बैंक को पूंजी के लिए सिर्फ सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्होंने दिवाला कानून में किये गये संशोधनों का स्वागत किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें