नयी दिल्ली: विश्वबैंक समूह ने आज भारत को अगले तीन साल में 15 से 18 अरब डालर का ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई। बैंक भारत की 9 प्रतिशत वृद्धि संभावनाओं का समर्थन करता है.
विश्वबैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम ने यहां कहा ‘‘हमने ऋण से जुडे विशिष्ट मामलों पर चर्चा नहीं की. अगले तीन साल में हम सरकारी परियोजनाओं के लिए भारत को 15-18 अरब डालर का रिण देंगे और निजी परियोजनाओं (आईएफसी) के लिए कम से कम 3.5 अरब डालर उपलब्ध करायेंगे.’’
विश्वबैंक समूह का सदस्य अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) विकासशील देशों में निजी क्षेत्र के उद्यमों और परियोजनाओं के लिए ऋण और सलाह प्रदान करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.