रांची: अरगोड़ा चौक के निकट गुरुवार को राज्यपाल के कारकेड के बीच एक चालक स्कॉर्पियों लेकर घुस गया. कारकेड में शामिल पुलिस अफसरों ने स्कॉर्पियो चालक को हटने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. बाद में जगन्नाथपुर पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया. वाहन को थाना लाया गया, फिर वाहन ट्रैफिक थाने को सौंप दिया गया. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिक से जुर्माना लेने के बाद वाहन को छोड़ा. जानकारी के अनुसार दिन में राज्यपाल एयरपोर्ट से राजभवन जा रहे थे. उसी वक्त यह घटना घटी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.