चेन्नई. आइसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि खेल की संचालन संस्था राजस्व हासिल करने के लिए नयी रणनीतियां बनायेगी, जिससे वे क्रिकेट प्रेमी जनता को फिर से स्टेडियम में लाने में सफल रहेंगे. श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ‘हाई टी’ के दौरान बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में बीसीसीआइ की अन्य इकाईयों जैसे कि मुंबई, झारखंड, बंगाल, गोवा, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, हरियाणा, कर्नाटक और केरल के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. महाराष्ट्र, विदर्भ, असम और त्रिपुरा क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि हालांकि इसमें शामिल नहीं हुए. इसका आयोजन श्रीनिवासन गुट ने टीएनसीए में फिर से सत्तारूढ़ होने और उनके आइसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होने के उपलक्ष में किया था. कार्यक्रम में उपस्थित राज्य इकाई के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने स्टेडियम में दर्शकों की वापसी के उपायों पर बात की. आइसीसी चेयरमैन चाहते हैं कि राजस्व बढ़ना चाहिए, जिससे उन्हें दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए नयी योजनाओं पर काम करने में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.