नयी दिल्ली:समय पर रिफंड सुनिश्चित करने के लिए इस साल आयकर रिटर्न भरनेवाले करदाताओं को अब अपने ई-मेल आइडी तथा मोबाइल फोन की जानकारी कर विभाग को देनी होगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न फॉर्म में एक नया कॉलम शुरू किया है, जिसमें ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर देना होगा.
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी तरह का मुद्दा होने पर करदाता से सीधे संपर्क करने के लिए यह नया कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे समय पर रिफंड सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.