सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए एक दुखद समाचार है. गूगल ने ऑरकुट को बंद करने का एलान कर दिया है. गूगल ने कहा कि वह ऑरकुट को बंद कर रहा है और वह यू ट्यूब, ब्लॉगर और गूगल प्लस सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा जो ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रहे हैं.
दस वर्ष पुराना ऑरकुट सितम्बर से बंद हो जाएगा.गूगल के इंजीनियरिंग निदेशक पॉल गोलघर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, पिछले दशक में यू ट्यूब, ब्लॉगर और गूगल प्लस ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.