14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर माह दस रुपए बढ सकते हैं एलपीजी के दाम

नयी दिल्लीः मोदी सरकार का बजट के पहले रेल किराया बढाने के बाद रसोई गैस में भी हर माह प्रति सिलिंडर 10 रुपये बढाने का इरादा है. सरकार की डीजल की तरह रसोई गैस के दाम भी हर माह बढाने की योजना है. हालांकि लोगोंको हर साल मिलने वाला 12 सिलेंडर दिया जाता रहेगा. वर्तमान […]

नयी दिल्लीः मोदी सरकार का बजट के पहले रेल किराया बढाने के बाद रसोई गैस में भी हर माह प्रति सिलिंडर 10 रुपये बढाने का इरादा है. सरकार की डीजल की तरह रसोई गैस के दाम भी हर माह बढाने की योजना है. हालांकि लोगोंको हर साल मिलने वाला 12 सिलेंडर दिया जाता रहेगा.

वर्तमान में एक सब्सिडीयुक्त सिलिंडर की कीमत लगभग 414 रुपए हैं जबकि इसका मार्केट प्राइस 905 रुपया है. अगर 10 रुपये हर माह एलपीजी के दाम बढाने का फैसला लिया जाता है तो इससे सरकार को 7000 करोड रुपये सब्सिडी घटाने में मदद मिलेगा.

इसको देखते हुए लगता है कि सरकार सबसे पहले फ्यूल नीति मे बदलाव करना चाहती है. ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान इराक संकट को देखते हुए सरकार तेल संकट की भावी संभावना को देखते हुए पहले ही रणनीति तैयार कर रही है.

गौरतलब है कि कल ही सरकार ने रेलवे यात्री भाडे में 14.2 फीसदी व माल भाडे में 6.5 फीसदी वृद्धि की है. और इसका विपक्ष सहित आम जनता ने भी विरोध किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें