नयी दिल्लीः मोदी सरकार का बजट के पहले रेल किराया बढाने के बाद रसोई गैस में भी हर माह प्रति सिलिंडर 10 रुपये बढाने का इरादा है. सरकार की डीजल की तरह रसोई गैस के दाम भी हर माह बढाने की योजना है. हालांकि लोगोंको हर साल मिलने वाला 12 सिलेंडर दिया जाता रहेगा.
वर्तमान में एक सब्सिडीयुक्त सिलिंडर की कीमत लगभग 414 रुपए हैं जबकि इसका मार्केट प्राइस 905 रुपया है. अगर 10 रुपये हर माह एलपीजी के दाम बढाने का फैसला लिया जाता है तो इससे सरकार को 7000 करोड रुपये सब्सिडी घटाने में मदद मिलेगा.
इसको देखते हुए लगता है कि सरकार सबसे पहले फ्यूल नीति मे बदलाव करना चाहती है. ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान इराक संकट को देखते हुए सरकार तेल संकट की भावी संभावना को देखते हुए पहले ही रणनीति तैयार कर रही है.
गौरतलब है कि कल ही सरकार ने रेलवे यात्री भाडे में 14.2 फीसदी व माल भाडे में 6.5 फीसदी वृद्धि की है. और इसका विपक्ष सहित आम जनता ने भी विरोध किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.