13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IBM के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी HCL

नयी दिल्ली : भारतीय आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि वह आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी. करीब 12,700 करोड़ रुपये का यह सौदा पूरा नकद हुआ है. एचसीएल टक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा है कि सभी उपयुक्त नियामक समीक्षाओं के […]

नयी दिल्ली : भारतीय आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि वह आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी. करीब 12,700 करोड़ रुपये का यह सौदा पूरा नकद हुआ है.

एचसीएल टक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा है कि सभी उपयुक्त नियामक समीक्षाओं के पूरे होने की स्थिति में यह सौदा 2019 के मध्य तक पूरा होने की संभावना है. नियामक प्राधिकार को दी गयी जानकारी में एचसीएल ने बताया कि सौदे में सात उत्पाद शामिल हैं. इनमें सुरक्षा, विपणन और कोलैबोरेशन सॉल्यूशन शामिल हैं.

इनका कुल बाजार मूल्य 50 अरब डॉलर से ज्यादा है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘आईबीएम और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक सौदे की घोषणा की है. जिसके तहत एचसीएल आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें