नयी दिल्ली : फोर्टिस हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भवदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी की ओर से जब तक उनके उत्तराधिकारी के रूप में किसी और को तलाश नहीं कर लिया जाता, तब तक वह कंपनी में बतौर सीईओ काम करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : फोर्टिस हॉस्पिटल्स को मणिपाल हेल्थकेयर ने खरीदा, 3900 करोड़ के निवेश से बनेगा सबसे बड़ा हॉस्पिटल चेन
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि सिंह ने आठ नवंबर, 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल की ओर से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. बयान के मुताबिक, बोर्ड के अनुरोध पर भवदीप सिंह अपने उत्तराधिकारी मिलने तक अपने पद का कार्य संभालते रहेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.