13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump ने भारतीय मूल के नील चटर्जी को बनाया FERC का चेयरमैन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील चटर्जी को बुधवार को संघीय ऊर्जा नियामक आयोग (एफईआरसी) का प्रमुख नियुक्त किया. यह एजेंसी अमेरिका के पावर ग्रिड और कई अरब डॉलर की ऊर्जा परियोजनाओं की निगरानी का काम करती है. चटर्जी केविन मैकइनटायर का स्थान लेंगे. मैकइनटायर ने 22 […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील चटर्जी को बुधवार को संघीय ऊर्जा नियामक आयोग (एफईआरसी) का प्रमुख नियुक्त किया. यह एजेंसी अमेरिका के पावर ग्रिड और कई अरब डॉलर की ऊर्जा परियोजनाओं की निगरानी का काम करती है. चटर्जी केविन मैकइनटायर का स्थान लेंगे. मैकइनटायर ने 22 अक्टूबर को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें : ‘भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों के साथ ट्रंप के होंगे मजबूत संबंध’

व्हाइट हाउस ने जारी एक बयान जारी में कहा है कि ट्रंप ने नील चटर्जी को संघीय ऊर्जा नियामक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है. चटर्जी फिलहाल एफईआरसी के तीन आयुक्तों में से एक है. यह दूसरा मौका है, जब चटर्जी को इस प्रतिष्ठित एजेंसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह मैकइनटायर के पद संभालने से पहले 10 अगस्त, 2017 से सात दिसंबर के बीच इस पद पर थे.

गौरतलब है कि एफईआरसी के नवनियुक्त चेयरमैन नील चटर्जी के माता-पिता करीब 50 साल पहले कोलकाता से अमेरिका जाकर बस गये थे. लेक्सिंगटन, केंटकी के रहने वाले चटर्जी ने सेंट लॉरेंस विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी के कॉलेज ऑफ लॉ से शिक्षा हासिल की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें