मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 25,000 अंक से उपर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों ने धातु, बिजली और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों को जोरदार समर्थन दिया. यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ओर से जल्द ही एक प्रोत्साहन पैकेज जारी किए जाने की खबरों से भी विदेशी निवेशकों में उत्साह रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई संवेदी सूचकांक तेजी के साथ खुला और 25,000 से उपर 25,044.06 अंक तक पहुंच गया. कारोबार की समाप्ति पर यह कल की तुलना में 213.68 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढत के साथ 25,019.51 अंक रहा.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 25,000 अंक से उपर पहले भी निकल चुका है लेकिन यह आज पहली बार इससे उपर बंद हुआ है. धातु, तेल एवं गैस, बिजली, सार्वजनिक उपक्रमों, त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियां और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गयी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 71.85 अंक यानी 0.97 प्रतिशत बढकर 7,474.10 अंक की नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को निफ्टी नये रिकार्ड बंद स्तर पर पहुंचा था. कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट आई थी.
आगामी बजट में सरकार उद्योगों के अनुकूल नये उपाय करेगी इस उम्मीद में निवेशकों ने प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी पर जोर रखा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसिज के सीएमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा,‘‘में बजट से पहले सेसेक्स के 30,000 अंक के स्तर तक पहुंच जाने की उम्मीद है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.