12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5.9 लाख शेल कंपनियां बंद

नयी दिल्ली : देश में कुल रजिस्टर्ड 17.79 लाख कंपनियों में से जून अंत तक 66 प्रतिशत कंपनियां ही सक्रिय थीं. 5.9 लाख शेल कंपनियां बंद हो गयीं. शेल कंपनियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बीच आधिकारिक आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है. 11.89 लाख कंपनियां ही दे रही हैं सूचनाएं आंकड़ों के मुताबिक […]

नयी दिल्ली : देश में कुल रजिस्टर्ड 17.79 लाख कंपनियों में से जून अंत तक 66 प्रतिशत कंपनियां ही सक्रिय थीं. 5.9 लाख शेल कंपनियां बंद हो गयीं. शेल कंपनियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बीच आधिकारिक आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है.

11.89 लाख कंपनियां ही दे रही हैं सूचनाएं

आंकड़ों के मुताबिक 30 जून तक 11.89 लाख से अधिक कंपनियां काम कर रही थीं, ये कंपनियां अपनी सामान्य कारोबारी गतिविधियों के साथ नियम के मुताबिक जरूरी सूचनाएं समय पर दे रही थीं.

2.26 लाख कंपनियों पर कार्रवाई तेज

अवैध कंपनियों पर कार्रवाई तेज करते हुए मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 2.26 लाख कंपनियों के नाम आधिकारिक रिकॉर्ड से हटाये. इतना ही नहीं ये इकाइयां जांच के घेरे में हैं. नियामकीय कार्रवाई का सामना कर सकती हैं.

कंपनियों पर एक नजर

1,390 कंपनियां मंत्रालय की जांच में बिल्कुल निष्क्रिय मिलीं

6,117 कंपनियों को दिवाला प्रक्रिया के बाद बंद किया जा चुका है

38,858 कंपनियों के नाम आधिकारिक आंकड़ों में से हटाने की प्रक्रिया चल रही है.

बंद हो चुकीं कंपनियों में से 103 फिर से कामकाज शुरू करने की प्रक्रिया में

कितनी कंपनियां बंद

बिजनेस सर्विस सेक्टर – 3.7 लाख (आइटी, आर एंड डी, लॉ एंड कंसलटेंसी)

मैन्युफेक्चरिंग व अन्य सेक्टर -2.36 लाख कंपनियां

तीन शीर्ष राज्यों में कंपनियों की संख्या

3,53,556 महाराष्ट्र

3,22,044 दिल्ली

1,97,823 पश्चिम बंगाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें