नयी दिल्ली: भारत में अमेरिकी कंपनियों के संगठन अमेरिकी चैंबर आफ कामर्स इन इंडिया ने डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया के मुख्य कार्यपालक विलियम पिंकने की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है.
संगठन ने आज एक बयान में कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे साफ जाहिर है कि प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) कानून 1978 में संशोधन जरूरी है. संगठन ने भारत में डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के सामने चुनौतियों को व्यवस्थित ढंग से सुलझाने की भी मांग की है. कंपनी के खिलाफ शिकायत के आधार पर पिंकने को सोमवार को गुडंगाव से आंध्र प्रदेश की कुर्नूल पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिलहाल वह खम्मम पुलिस की हिरासत में हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.