11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से बुधवार को सीधी बात करेंगे पीएम मोदी, आमदनी दोगुनी करने पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की कमाई बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बुधवार को किसानों से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीधे बातचीत करेंगे. इस दौरान वह कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा की गयी पहलों के बारे में भी बतायेंगे. मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की कमाई बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बुधवार को किसानों से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीधे बातचीत करेंगे. इस दौरान वह कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा की गयी पहलों के बारे में भी बतायेंगे. मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में चार साल पूरे होने पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू किया गया है. किसानों के साथ बुधवार को होने वाला यह संवाद इस कड़ी में छठा होगा.

इसे भी पढ़ें : लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रू-ब-रू हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि इस बातचीत में सीधे किसानों से उनकी बात सुनने का अवसर मिलेगा. किसानों की कमाई दोगुनी करने के लिए की गयी पहलों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है. कृषि मंत्रालय की एक अन्य विज्ञप्ति में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री पहली बार देश भर के किसानों से सीधे संवाद करेंगे. इसमें वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों पर चर्चा होगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी 20 जून को सुबह 9.30 बजे किसानों के साथ चर्चा करेंगे. इसे कृषि विज्ञान केंद्रों, साझा सेवा केंद्रों (सीएससी), दूरदर्शन, डीडी और आकाशवाणी द्वारा पूरे देश में प्रसारित किया जायेगा. लोग प्रधानमंत्री से ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के माध्यम से भी संवाद कर सकेंगे. हालांकि, विपक्षी दल किसानों की ऋणग्रस्तता, उनके उत्पाद का उचित मूल्य न मिलने और गन्ना किसानों के बकाये को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें