नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने सोमवार को अपनी नयी स्विफ्ट और बलेनो की 50 हजार से ज्यादा इकाइयों को बाजार से वापस मंगवा लिया है. कंपनी ने एक दिसंबर, 2017 से लेकर 16 मार्च, 2018 के बीच बनी 52,686 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि उसने ब्रेक वैक्यूम होज में खराबी आने की वजह से इन इकाइयों को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है. कंपनी के मुताबिक, नयी स्विफ्ट और बलेनो मॉडल्स की ब्रेक जांच के लिए इन्हें वापस लेगी.
इसे भी पढ़ेंः मारुति सुजुकी का बिक्री नेटवर्क 2,000 के पार, 1,643 शहरों में पहुंच बनाई
कंपनी का कहना है कि बाजार से वापस मंगायी गयी इन कारों की पहले जांच की जायेगी. जांच के दौरान इनके ब्रेक बूस्टर में आयी खराबी को दुरुस्त किया जायेगा. इस ब्रेक बूस्टर्स की जांच मारुति फ्री में करेगी. यह जांच 14 मई, 2018 से शुरू होगी. कंपनी ने कुल 52,686 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाया है. इस जांच और रिप्लेसमेंट के लिए कंपनी अपने ग्राहकों से कोई फीस नहीं लेगी और अगर ब्रेक बूस्टर में खराबी निकली, तो कंपनी इसे बिना पैसे लिये रिप्लेस भी करेगी.
गौरतलब है कि भारत में मारुति-सुजुकी की चार माॅडल स्वीफ्ट, बलेनो आैर विटारा ब्रेजा की भारी मांग है. इन चारों माॅडलों ने मिलकर कंपनी के लंबित ऑर्डर का आंकड़ा 1,10,000 इकाइयों तक पहुंचा दिया है. ग्राहकों को इन कारों की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.