13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में सबसे महंगे घर के मालिक हैं मुकेश अंबानी

न्यूयार्क : रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी न केवल दुनिया के धनी व्यक्तियों में अग्रणी हैं बल्कि उनका मुंबई स्थित गगनचुंबी अंतीलिया भी दुनिया के अरबपतियों में सबसे मकान महंगा है. फोर्ब्स पत्रिका के ताजा अंक में यह बात कही गयी है. फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में भारतीय मूल के इस्पात क्षेत्र के […]

न्यूयार्क : रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी न केवल दुनिया के धनी व्यक्तियों में अग्रणी हैं बल्कि उनका मुंबई स्थित गगनचुंबी अंतीलिया भी दुनिया के अरबपतियों में सबसे मकान महंगा है. फोर्ब्स पत्रिका के ताजा अंक में यह बात कही गयी है.

फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में भारतीय मूल के इस्पात क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का लंदन स्थित मकान भी शामिल है.सबसे धनी भारतीय उद्योगपति अंबानी के 4,00,000 वर्ग फुट में फैले 27 मंजिला गगनचुंबी मकान का नाम अटलांटिक में पौराणिक द्वीप के नाम पर अंतीलिया रखा गया है. फोर्ब्स की दुनिया के सबसे महंगे मकानों की सूची में यह सबसे ऊपर है.फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया में सबसे महंगे आवासों में मुकेश अंबानी के अंतीलिया का नाम है.

एक अरब डालर से दो अरब डालर के बीच निर्माण लागत के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा आवास है. मकान में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग, तीन हेलीकाप्टर पैड्स तथा इसके रखरखाव के लिये कथित तौर पर 600 कर्मचारियों की जरुरत है. अंतिलिया को बनाने में आये खर्च को देखते हुए फोर्ब्स ने इसकी तुलना 7 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से की है.

मैनहट्टन में ग्राउंड जीरो के पास स्थित 17 लाख वर्ग फुट में फैला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 52 मंजिला टावर है. इसका निर्माण दो अरब डालर में हुआ बताया गया. मित्तल के लंदन स्थित केनसिंगटन पैलेस गार्डन्स में स्थित मकानों को दुनिया के 21 महंगे मकानों की सूची में क्रमश: 5वें और 18वें स्थान पर रखा गया है. ऐसा माना जाता है कि मित्तल के लंदन में उच्च सुरक्षा वाले इस क्षेत्र में तीन मकान हैं. इसमें इस्राइली दूतावास के पास नियो-जार्जियन महल भी शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें