पटना के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में गुरुवार को 340 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गयी. यह गिरावट सोने के गहने खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है. ज्वेलर्स की मानें तो दो-चार दिन तक गिरावट जारी रहने की उम्मीद है.
एक अनुमान के अनुसार अगले दो-चार दिन में 500-600 रुपये की गिरावट आ सकती है. आज पटना में सोने (91.66) का भाव 29660 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि बुधवार को सोने का भाव था 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम. इस तरह आज सोने के भाव में 340 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं आज गोल्ड बार यानी सोने (सौ फीसदी) के बिस्कुट का भाव 30700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. जबकि बुधवार को इसका भाव 30900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था.
हीरा-पन्ना के प्रबंध निदेशक शेखर केसरी ने बताया कि सोने के भाव में गिरावट एक फरवरी से जारी है. भाव में गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल- पुथल और भारतीय परिपेक्ष में देखे तो लगन के बावजूद मांग कम है. बाजार का जो रुख देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए उम्मीद है कि सोन के भाव में चार- पांच सौ रुपये तक का गिर सकता है. जिनके घर में शादी है और जिन्होंने अब गहने नहीं खरीदे है उनके लिए अच्छा मौका है.
फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि आज सोने के भाव में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही.
शेयर बाजार के कारण काॅमोडिटी में असर देखा जा रहा है. यह गिरावट दो-चार दिन से अधिक नहीं रहा
सकता है. बहुत ज्यादा भाव गिरने की संभावना नहीं है. फिर भी 500-600 रुपये की और गिरावट आ सकती है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के संयुक्त सचिव डॉ. प्रतीक ने बताया कि वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने से सोने के भाव में गिरावट आयी है.
रहें सावधान ! हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें
ग्राहकों को हॉलमार्क वाले सोने ही खरीदना चाहिए. भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार गहने अब तीन ग्रेड यानी 14 कैरेट, 18 कैरेट एवं 22 कैरेट में उपलब्ध हैं. उपभोक्ता की सुविधा के लिए शुद्धता के अलावा कैरेटेज भी अंकित किया जा रहा है. नये प्रावधान के अनुसार सोने के गहने पर हॉलमार्क के लिए अब चार मुहरें लगायी जा रही हैं. सोने के आभूषण पर हॉलमार्क के लिए ग्राहकों को प्रति नग 35 रुपये तथा चांदी के गहने के लिए 25 रुपये प्रति नग शुल्क लिया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.