12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएस मोटर्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 16.34 फीसदी बढ़कर 154.25 करोड़ रुपये रहा. मुनाफे का कारण बिक्री में वृद्धि रही. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध मुनाफा 132.67 करोड़ रुपये था. टीवीएस मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार […]

नयी दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 16.34 फीसदी बढ़कर 154.25 करोड़ रुपये रहा. मुनाफे का कारण बिक्री में वृद्धि रही. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध मुनाफा 132.67 करोड़ रुपये था. टीवीएस मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय 3,684.95 करोड़ रुपये रही.

इसे भी पढ़ेंः TVS मोटर ने 49,490 रुपये में विक्टर का नया वर्जन लॉन्च किया

पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में आय 3,239.55 करोड़ रुपये थी. दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल दो-पहिया वाहन बिक्री 13.8 फीसदी बढ़कर 7.99 लाख वाहन रही. इसमें निर्यात भी शामिल है. इसकी तुलना में दिंसबर 2016 में बिक्री 7.03 लाख वाहन थी. कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में मोटरसाइकिल बिक्री 26.7 फीसदी बढ़कर 3.14 लाख इकाई रही.

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.48 लाख मोटरसाइकिल बेची गयी थीं. स्कूटर बिक्री 2.21 लाख इकाई से बढ़कर 2.69 लाख इकाई हो गयी, इसमें 21.6 फीसदी की वृद्धि हुई. समीक्षाधीन अवधि के दौरान तिपहिया वाहन बिक्री 67.7 फीसदी बढ़कर 26,968 वाहन रही. कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में दोपहिया और तिपहिया वाहनों का कुल निर्यात 1.40 लाख इकाई रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष निर्यात 99,000 इकाई था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें