चेन्नई : देश के शुरुआती शेयर बाजारों में से एक मद्रास स्टॉक एक्सचेंज बंद होने के कागार पर है. एक्सचेंज ने दो साल पहले ही अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई है, लेकिन अब यह बंद होने की ओर अग्रसर है. सूत्रों के मुताबिक, मद्रास स्टॉक एक्सचेंज सेबी द्वारा तय नियमों का पालन करने की कोशिश कर रहा है. सेबी ने क्षेत्रीय शेयर बाजारों को ट्रेडिंग प्लेटफार्म व क्लियरिंग कारपोरेशन स्थापित करने का निर्देश दे रखा है.
उन्होंने कहा कि यद्यपि ट्रेडिंग प्लेटफार्म की स्थापना पूर्व निदेशक मंडल द्वारा की गई है, क्लियरिंग कारपोरेशन की स्थापना 100 करोड़ रुपये नेटवर्थ हासिल करने के नियम के चलते संभव नहीं है. सूत्रों ने कहा कि एक्सचेंज को 31 मई तक की समय सीमा दी गई है. चूंकि एक महीने बाकी हैं, 100 करोड़ रुपये नेटवर्थ हासिल करना आसान नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.