14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. तो क्या किराया वसूलने के लिए एयरलाइन का फार्मूला अपनायेगा इंडियन रेलवे

नयी दिल्ली : दिवाली, दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान अधिक किराया वसूलने तथा कम मांग वाले समय तथा कम लोकप्रिय मार्ग या बिना पैंट्री वाली ट्रेन सेवा चुनने पर किराये में छूट रेलवे बोर्ड के कुछ प्रस्ताव हैं जिन पर वह मांग आधारित किराये के संबंध में विचार कर रहा है. पिछले सप्ताह वरिष्ठ […]

नयी दिल्ली : दिवाली, दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान अधिक किराया वसूलने तथा कम मांग वाले समय तथा कम लोकप्रिय मार्ग या बिना पैंट्री वाली ट्रेन सेवा चुनने पर किराये में छूट रेलवे बोर्ड के कुछ प्रस्ताव हैं जिन पर वह मांग आधारित किराये के संबंध में विचार कर रहा है. पिछले सप्ताह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान रेल मंत्री पियूष गोयल और रेलवे बोर्ड ने एयरलाइन की तरह ही मांग आधारित किराया तय करने की जरूरत को रेखांकित किया था.

रेलवे के तीन जोन- पूर्वी, पश्चिमी और पश्चिम-मध्य ने इसको लेकर प्रजेंटेशन तैयार की है. इन प्रस्तुति में मांग आधारित किराया निर्धारण के तरीके बताए गए हैं. रेलवे जोन ने असुविधाजनक समयों (जैसे रात के 12 बजे से तड़के चार बजे और दोपहर एक बजे से पांच बजे) में गंतव्य स्थानों पर पहुंचने वाली ट्रेनों के किराये में यात्रियों को छूट देने की सलाह दी है. उन्होंने शुरुआती चरण और अंतिम चरण में खाली सीटों के किराए में 10-30 फीसदी छूट देने की सलाह दी है. रेलवे के विभिन्न जोन ने रेलवे को त्योहारी मौसमों और मांग वाले दिनों में अतिरिक्त प्रीमियम शुल्क (10-20 फीसदी) लगाने का भी प्रस्ताव दिया है. प्रेजेंटेशन में सलाह दी गई है कि सप्ताहांतों और दिवाली, दुर्गा पूजा, छठ और क्रिसमस जैसे मौकों पर अतिरिक्त किराया निर्धारित किया जा सकता है क्योंकि इन मौकों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है.
अगर कोई यात्री किसी मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में उच्च गति वाली ट्रेन का चयन करता है तो उसे अतिरिक्त किराया चुकाने को कहा जा सकता है. रेलवे के अलग-अलग जोन ने सलाह दी है कि अतिरिक्त राशि यात्री द्वारा उच्च गति से यात्रा करके बचाए गए प्रति घंटे के हिसाब से तय हो. उन्होंने रात में चलने वाली ट्रेन, पैंटरी कार की सुविधा वाली ट्रेन पर भी प्रीमियम शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा अलग-अलग बर्थ के लिए भी अलग-अलग किराया का प्रस्ताव दिया है. रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मांग आधारित किराया शुरु करने के लिए अंतिम रुपरेखा 31 दिसंबर को तय किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें