13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में मनरेगा के मजदूर हैं सचिन तेंदुलकर,अमिताभ बच्चन!

पणजी : देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) भले ही बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही हो, लेकिन गोवा में इस योजना के लाभार्थियों में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोटिंग जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. गैर सरकारी संगठन गोवा परिवर्तन मंच (जीपीएम) ने सूचना के अधिकार के तहत […]

पणजी : देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) भले ही बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही हो, लेकिन गोवा में इस योजना के लाभार्थियों में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोटिंग जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं.

गैर सरकारी संगठन गोवा परिवर्तन मंच (जीपीएम) ने सूचना के अधिकार के तहत मनरेगा के लाभार्थियों की जिस सूची का खुलासा किया है उनमें आमिर खान, कपिल देव, राहुल द्रविड, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के नाम भी सम्मिलित हैं. इस संगठन का आरोप है कि फर्जी लाभार्थियों के नाम पर केंद्र की संप्रग सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के पैसे गबन हो रहा है.

जीपीएम के संयोजक यातिश नाइक ने कहा कि 100 रुपये प्रतिनिदिन के हिसाब से 150 दिनों की मजदूरी की रकम जिन लाभार्थियों को मिली उनमें अलग अलग क्षेत्रों की बडी हस्तियों के नाम शामिल हैं. मनरेगा के लाभार्थियों की यह सूची चिम्बेल इलाके की है. इस संगठन ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से गुहार लगाई है कि वह संबंधित अधिकारियों से इस घोटाले की जांच करने के लिए कहें.

जीपीएम के लोगों ने गोवा के राज्यपाल बी वी वानचू से मुलाकात कर इस मामले में दखल की मांग की. इस सूची में सचिन की पत्नी और उनके दो बच्चों के भी नाम हैं. यही नहीं इसमें अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार और यहां तक कि उनकी दिवंगत मां तेजी का नाम भी मनरेगा के लाभार्थियों की इस सूची में शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें