वाशिंगटन : भारत..अमेरिकी संबंधों को नई उंचाई पर ले जाने के लिए नए अवसर तलाशने को दोनों देशों के शीर्ष कारोबारी नेता फिक्की..आइआइएफए ग्लोबल बिजनेस फोरम 2014 में कारोबारी संबंधों की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार बढाने के लिए उपाय सुझाएंगे.
आइआइएफए अवार्ड के दौरान टंपा में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस फोरम को निशा देसाई बिस्वाल (दक्षिण व मध्य एशिया के लिए सहायता विदेश मंत्री), एनआर नारायण मूर्ति और दीदार सिंह (फिक्की महासचिव) आदि संबोधित करेंगे.
ग्लोबल बिजनेस फोरम के आयोजक व साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के सहायक डीन (अनुसंधान व पेशेवर कार्यक्रम) कौशल चारी ने कहा, यह फोरम भारत व अमेरिका के उद्योगपतियों को नए अवसर तलाशने का मौका उपलब्ध करा रहा है ताकि भारत..अमेरिकी वाणिज्यिक संबंधों को अगले स्तर पर ले जाया जा सके. इस बीच, कारोबार एवं निवेश के अवसर तलाशने के लिए अमेरिका से एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल इस साल नवंबर में भारत की यात्रा पर जा रहा है.
इंडिया..यूएस वर्ल्ड अफेयर्स इंस्टिट्यूट द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मोंटगोमरी काउंटी से इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई इसके कार्यकारी इसियाह लेगेट करेंगे. यह प्रतिनिधिमंडल 13 से 22 नवंबर तक भारत यात्रा पर रहेगा और नई दिल्ली व बेंगलूर जाएगा. साथ ही यह हैदराबाद व रायपुर भी जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.