मुंबई : बंबई शेयर बाजार में मंगलवारको लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स में 101 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 10,200 अंक के स्तर को पार कर गया. मुख्य रूप से बैंकिंग, एफएमसीजी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 32,670.37 से 32,502.08 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 100.62 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त से 32,607.34 अंक पर बंद हुआ.सोमवार को सेंसेक्स 116.76 अंक चढ़ा था. वहीं, निफ्टी 22.85 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,200 अंक के स्तर को पार कर 10,207.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,237.75 से 10,182.40 अंक के दायरे में रहा. कारोबारियों ने कहा कि कुछ चुनिंदा कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने और घरेलू वित्तीय संस्थानों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लि के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, वित्त मंत्री की सरकारी बैंकों के पुन: पूंजीकरण की योजना की घोषणा से बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी आयी. इसके अलावा तिमाही नतीजों से भी धारणा मजबूत हुई. बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक (इक्विटी) कार्तिकराज लक्ष्मणन ने कहा कि मिले जुले वैश्विक रुख और अक्तूबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.
स्माल कैप में 0.56 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.21 प्रतिशत की बढ़त रही. पीएसयू, बिजली, तेल एवं गैस, बैंक, धातु, रीयल्टी तथा एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली. वहीं, आइटी, स्वास्थ्य सेवा और टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला. सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक 4.10 प्रतिशत चढ़ा. एसबीआइ में 3.56 प्रतिशत का लाभ रहा. वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.13 प्रतिशत की बढ़त रही. कंपनी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.1 प्रतिशत बढ़ कर 4,151 करोड़ रुपये रहा है.
आइसीआइसीआइ बैंक और कोटक बैंक के शेयर भी 1.70 प्रतिशत तक चढ़ गये. अन्य कंपनियों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, सिप्ला, आइटीसी, एचडीएफसी लिऔर डॉ रेड्डीज भी लाभ में रहे. हालांकि, तिमाही नतीजों से पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक इंफोसिस में 1.37 प्रतिशत की गिरावट आयी. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, सनफार्मा, एमएंडएम, हीरो मोटोकार्प, टीसीएस, अडाणी पोर्ट और विप्रो के शेयर 1.54 प्रतिशत तक नीचे आये. ज्यादातर एशियाई बाजारों में लाभ रहा. जापान का निक्की 0.50 प्रतिशत तक चढ़ गया. चीन के शांगहाए कंपोजिट में 0.22 प्रतिशत की बढ़त रही. हांगकांग का हैंगसेंग 0.53 प्रतिशत टूट गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.