नयी दिल्ली : फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) डस्टर के लिए भारत दुनिया में चौथा सबसे बडा बाजार बनकर उभरा है. कंपनी ने यह वाहन 2012 में पेश किया था और देश में अब तक 85,974 डस्टर बिक चुकी हैं.
रेनो व डेसिया के ब्रांड वाली डस्टर का कुल वैश्विक उत्पादन पहले ही 10 लाख की संख्या को लांघ चुका है. इस वाहन को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चार साल पहले पेश किया गया था. फिलहाल वैश्विक स्तर पर डस्टर के लिए सबसे बडा बाजार रुस है. रेनो ने रुस में अब तक 1,51,633 डस्टर बेची हैं.
इसके बाद फ्रांस में 1,45,612 वाहन :यहां यह डेसिया नाम से है: तथा ब्राजील में 1,17,303 वाहन बिके हैं. डस्टर की बिक्री के लिहाज से भारत चौथा सबसे बडा बाजार है तो उसके बाद जर्मनी आता है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि रेनो ग्रुप की अंतरराष्ट्रीय बिक्री में वृद्धि में डस्टर की बडी भूमिका है. इसके साथ ही वह उसका सबसे अच्छी बिक्री वाला माडल भी बन गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.