मुंबईः वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख और भारत-चीन सीमा पर तनाव कम होने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब 155 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. यह लगातार चौथा सत्र है, जब बाजार में तेजी दर्ज की गयी. आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, वाहन तथा औषधि कंपनियों की अगुआई में यह तेजी आयी. इंफोसिस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटो कार्प तथा इंडियन नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,900 अंक के ऊपर निकल गया.
भारत और चीन के डोकलाम में तैनात सैन्यकर्मियों को वापस हटाने पर सहमत होने से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. चीन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से एक सप्ताह पहले दोनों देशों ने सेना को पीछे करने का फैसला किया. इसके बाद भारत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं. घरेलू निवेशकों की लिवाली से 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 154.76 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 31,750.82 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 337.21 अंक मजबूत हो चुका है.
नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.75 अंक या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9,912.80 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में देश की दूसरी सबसे बड़ी साॅफ्टवेयर निर्यातक इंफोसिस सबसे लाभ में रही. यह 3.14 फीसदी मजबूत होकर 9,41.15 रुपये पर पहुंच गया. पूर्व सीईओ नंदन निलेकणि के कंपनी में वापस आने से निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सीमा पर सैन्य गतिरोध समाप्त होने को बाजार ने साराहा.
इसके अलावा, आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी में चीजें सामान्य होने से भी बाजार को राहत मिली और तेजी आयी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में चक्रवात हार्वे तथा जैक्सन होल में फेडरल रिजर्व प्रमुख की कम आक्रमक रुख से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबारियों के अनुसार, कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से भी बाजार धारणा को बल मिला. इसके अलावा, एशिया के अधिकतर बाजारों के मजबूत होने से भी घरेलू बाजार में तेजी आयी. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख दर्ज किया गया.
मुख्य रुप से उपभोक्ता टिकाऊ, आईटी, प्रौद्योगिकी, रोजर्मा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बिजली तथा पूंजीगत सामान, रीयल्टी, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वास्थ्य कंपनियों के शेयर में लिवाली दर्ज की गयी. जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी आयी, उसमें एनटीपीसी, सन फार्मा, हीरो मोटो काॅर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अडाणी पोट्र्स शामिल हैं.
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 1,044.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 696.93 करोड़ रुपये की निकासी की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.