10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, घुटना बदलने की कीमत में नहीं की थी कमी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय फार्मा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) अपनी वेबसाइट पर घुटना बदलने की कीमत न दर्शाने वाले 40 अस्पतालों पर कार्रवाई होगी. इनमें राष्ट्रीय राजधानी के मेदांता मेडिसिटी और अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल भी शामिल हैं. एनपीपीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश भर के उन 40 अस्पतालों की सूची जारी […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय फार्मा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) अपनी वेबसाइट पर घुटना बदलने की कीमत न दर्शाने वाले 40 अस्पतालों पर कार्रवाई होगी. इनमें राष्ट्रीय राजधानी के मेदांता मेडिसिटी और अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल भी शामिल हैं. एनपीपीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश भर के उन 40 अस्पतालों की सूची जारी की है जिनकी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियामक ने ट्वीट किया कि वेबसाइट पर घुटना बदलने की कीमत न दर्शाने वाले 40 अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी.

एनपीपीए ने हालांकि यह नहीं बताया है कि इन अस्पतालों पर क्या कार्रवाई होगी. इस सूची में जो अन्य अस्पताल शामिल हैं उनमें रॉकलैंड हॉस्पिटल (दिल्ली), मूलचंद मेडसिटी (दिल्ली), एपेक्स मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल (वाराणसी और मुंबई), विजय हॉस्पिटल्स (चेन्नई) तथा सहारा हॉस्पिटल :लखनउ: हैं. इसके अलावा सूची में नोएडा, पटना, भोपाल, अहमदाबाद और कानपुर के अस्पताल भी शामिल हैं. सरकार ने 16 अगस्त को घुटना बदलने की कीमत 54,000 से 1.14 लाख रुपये तय की थी. यह पहले की कीमत से लगभग 70 प्रतिशत कम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें