कैलिफोर्निया:मेल के जरिये अपनों से सहज संपर्क स्थापित करने की सुविधा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी सेवा जीमेल ने अपने 10 वर्ष पूरे कर लिये. गूगल ने बेहद सरलता से उपयोग किये जाने योग्य इस ई-मेल सेवा की शुरु आत अप्रैल 2004 में की थी, और आज 10 वर्ष बाद यह निस्संदेह रूप से दुनिया की सबसे विशाल ई-मेल प्रदान करने वाली सेवा बन चुकी है. जीमेल ने 2004 में जब इसकी शुरु आत की थी, तब इसे सिर्फ बीटा संस्करण के रूप में ही शुरू किया गया था और कई परिवर्तनों के बाद अंतत: 2009 में इसे सार्वजनिक कर दिया गया.
जीमेल ने ही सबसे पहले ई-मेल सेवा को डेस्कटॉप एप्लिकेशन के रूप में भी शुरू किया. वेबसाइट वायर्ड डॉट कॉम के अनुसार जीमेल ने अपनी सेवा की शुरु आत के साथ ही हॉटमेल को बहुत पीछे छोड़ दिया. इसमें नये संदेश अपने आप दिखने लगते थे और इसके लिए ब्राउजर को रीफ्रेश भी नहीं करना पड़ता था. आज हम सभी किसी वेबसाइट को एक एप्लिकेशन के रूप में पसंद करते हैं. जीमेल सेवा का उपयोग करने के लिए किसी तरह के विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती, न ही आपको स्टोरेज की चिंता करनी पड़ती है. इसकी सेवाएं हर हाल में आपको मिलती रहती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.