14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसेक्स, निफ्टी में बढ़त

मुंबई : टिकाऊ उपभोक्ता सामान और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 32,325 अंक पर पहुंच गया. निवेशकों की शॉर्ट कवरिंग और यूरोपीय बाजारों के मजबूत रुख से अंतिम घंटे में बाजार उबर गया और उसने शुरुआती नुकसान की […]

मुंबई : टिकाऊ उपभोक्ता सामान और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 32,325 अंक पर पहुंच गया. निवेशकों की शॉर्ट कवरिंग और यूरोपीय बाजारों के मजबूत रुख से अंतिम घंटे में बाजार उबर गया और उसने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला, लेकिन अंत में यह 87.53 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,325.41 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 337 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 52.75 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त से 10,066.40 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 10,075.25 अंक तक गया. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स ने लगातार पांचवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की. सप्ताह के दौरान यह 15.53 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़ा. वहीं, निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 51.90 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ में रहा.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘खुदरा और उपभोक्ता सामान क्षेत्र में सुधार हुआ. गुरुवारको जीएसटी परिषद की बैठक में कृषि सेवाओं पर कर दरों में संशोधन होगा. इसको लेकर कारोबारियों में उत्साह है.’ कारोबारियों ने कहा कि कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इससे भी बाजार को समर्थन मिला. सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटोकार्प में सबसे अधिक 3.11 प्रतिशत का लाभ रहा. कोल इंडिया का शेयर 3.04 प्रतिशत तथा टाटा स्टील 2.85 प्रतिशत के लाभ में रहा. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में टिकाऊ उपभोक्ता खंड में सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत की बढ़त रही. इसके बाद तेल एवं गैस तथा धातु का नंबर रहा.हालांकि, स्वास्थ्य सेवा खंड में 0.94 प्रतिशत की गिरावट आयी. फार्मा कंपनियों डॉ रेड्डीज लैब, सनफार्मा तथा ल्यूपिन 3.76 प्रतिशत तक नीचे आये.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसारगुरुवारको विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से 24.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 389.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें