न्यूयॉर्क : पेप्सिको प्रमुख इंदिरा नूयी को 2013 में कंपनी ने 1.86 करोड़ डॉलर (लगभग 113 करोड़ रुपये) का वेतन पैकेज दिया है, जो इससे पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है. 58 वर्षीय नूयी वर्ष, 2006 से पेप्सिको की सीइओ हैं.
सोडा से लेकर स्नैक्स बनानेवाली कंपनी पेप्सिको ने 2013 में नूयी को 1.86 करोड़ डॉलर का वेतन पैकेज दिया, जबकि 2012 में उन्हें 1.74 करोड़ डॉलर और इससे पिछले साल 1.66 करोड़ डॉलर का पैकेज मिला था.
भारत में जन्मी नूयी को 2013 में मिले पैकेज में 16 लाख डॉलर मूल वेतन, 40 लाख डॉलर प्रदर्शन आधारित बोनस, 78 लाख डॉलर कंपनी की इक्विटी यूनिट और 52 लाख डॉलर का दीर्घावधि नकद पुरस्कार शामिल है.पिछले साल उन्हें मिले अन्य भुगतान में 1,02,772 डॉलर कंपनी के विमान के इस्तेमाल के लिए दिये गये, जबकि 30,463 डॉलर जमीनी परिवहन के लिए दिये गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.