27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म FLOP हुई या HIT, यहां जानें टोटल कलेक्शन

Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अबतक 225 करोड़ की कमाई की है. बीते दिनों राकेश रोशन ने भी स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की थी और इसे मस्ट वॉच मूवी बताया था.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 10

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण-स्टारर फाइटर जबसे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तबसे ये बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. मूवी को ऑडियंस के साथ-साथ दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 11

फाइटर ने छठे दिन यानी मंगलवार को भारत में लगभग 7.75 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन भारत में अब तक 134.25 करोड़ रुपये हो गया है. छठे दिन फिल्म को करीब 12.77 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 12

हवाई एक्शन फिल्म की शुरुआत अच्छी रही और गणतंत्र दिवस वीकेंड के दौरान इसमें तेजी आई. वीकडेज के दौरान फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई, जो काफी अपेक्षित है.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 13

इस बीच, फाइटर दुनिया भर में 225 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, यह फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म -पठान और वॉर से कमतर है.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 14

फाइटर के बारे में बात करते हुए फिल्म ट्रेड सुमित काडेल ने ट्वीट किया, ”सोमवार को फाइटर के क्रैश होने से ट्रेड और इंडस्ट्री दोनों को झटका लगा है. किसी को उम्मीद नहीं थी कि सोमवार को इसमें इतनी भारी गिरावट आएगी.!!”

Also Read: Fighter की आलोचना पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी-कभी आप किसी ऐसे…
Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 15

फाइटर में मुख्य कलाकारों में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय हैं. इसे पठान के ठीक एक साल बाद 25 जनवरी को रिलीज किया गया था. इसका निर्माण वायाकॉम18 स्टूडियोज ने मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से किया है.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 16

फाइटर में ऋतिक रोशन को स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ ​​पैटी की भूमिका में और दीपिका पादुकोण को स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिन्नी की भूमिका में लाया गया है.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 17

अनिल कपूर इस हाई-ऑक्टेन देशभक्ति नाटक में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी के रूप में शामिल हुए हैं, जो देश के लिए लड़ने वाले उनके पात्रों के इर्द-गिर्द घूमता है.

Undefined
Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म flop हुई या hit, यहां जानें टोटल कलेक्शन 18

यह फिल्म ऋतिक और दीपिका के बीच पहली बार ऑन-स्क्रीन सहयोग का प्रतीक है और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है. ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.

Also Read: Fighter: राकेश रोशन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी मूवी देखने के लिए एकदम…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें