15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी, यहां जानें आवेदन से जुड़ी सारी बातें

सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 10,865 सीटें पर एडमिशन होना है. इसके अलावे गया व वैशाली के दो प्राइवेट कॉलेजों में 540 सीटों और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 30 सीटों पर एडमिशन होगा. यानि कुल 11,435 सीटों पर एडमिशन होगा.

पटना: राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया गया है. सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 10,865 सीटें पर एडमिशन होना है. इसके अलावे गया व वैशाली के दो प्राइवेट कॉलेजों में 540 सीटों और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 30 सीटों पर एडमिशन होगा. यानि कुल 11,435 सीटों पर एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए बीसीइसीइबी ने रजिस्ट्रेशन की तिथि बुधवार को जारी कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच जून से शुरू हो जायेगी. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून है. शुल्क एक जुलाई तक जमा कर सकते हैं. दो जुलाई तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन चार जुलाई को जारी किया जायेगा. काउंसेलिंग प्रक्रिया की तिथि बाद में जारी की जायेगी.

11,435 सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर ही होगा एडमिशन

बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 11,435 सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा. जेइइ मेन जनवरी व अप्रैल सत्र का स्कोर कार्ड मान्य होगा. जिसमें अधिक अंक होगा, उसी के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सिन्हा ने कहा है कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन लगातार हो रहा है. रजिस्ट्रेशन शुल्क जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1200 रुपये व एससी, एसटी, डीक्यू कैटेगरी के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपये देना होगा.

Also Read: बिहार: डीएलएड प्रवेश परीक्षा पांच से, 53 केंद्रों पर 15 जून तक चलेगी परीक्षा, जानें परीक्षा जुड़ी ये खास बातें
3774 सीटें इस बार छात्राओं के लिए आरक्षित

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये सत्र 2023-24 में लड़कियों को 33% आरक्षण दिया जायेगा. 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी 33% लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित होने से लड़कियों की संख्या 40% हो जायेगी. सत्र 2022-23 में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच से 10% सीटों पर छात्राओं का एडमिशन हुआ है. सत्र 2023-24 में कुल 11,435 सीटों पर एडमिशन होगा, जिनमें से करीब 3774 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन पांच से 30 जून तक

  • फीस जमा : एक जुलाई तक

  • फॉर्म में सुधार : दो जुलाई तक

  • मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : चार जुलाई को

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel