38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने 4.59 करोड़ में खरीदी अपनी ड्रीम कार, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Deepinder Goyal: 'शार्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने ज़ोमैटो के चीफ के कार लव के बारे में एक शो में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, जब भी अपने बिजनेस का फंड जुटाते थे तो स्पोर्ट्स कारों पर खूब पैसा खर्च करते थे.

Deepinder Goyal: Zomato के CEO और Shark-tank के जज दीपिंदर गोयल एक बड़ा सरप्राइज देते हुए भारत की पहली Aston Martin DB 12 के मालिक बन गए हैं, जिसकी कीमत 4.59 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिलहाल इसके इस डील के बारे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दीपिंदर गोयल के Aston Martin DB 12 खरीदने का दावा किया गया है.

Also Read: Hyundai Creta N Line और Seltos X Line खरीदने से पहले जानें दोनों में कौन सी एसयूवी है बेस्ट

दीपिंदर गोयल का कार लव

‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने ज़ोमैटो के चीफ के कार लव के बारे में एक शो में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, जब भी अपने बिजनेस का फंड जुटाते थे तो स्पोर्ट्स कारों पर खूब पैसा खर्च करते थे. “मुझे कारों का शौक है और यह सिर्फ मैं नहीं हूं, यह हर किसी को होता है. ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को भी कारों का बेहद शौक था. वह हर बार फंडिंग मिलने पर एक स्पोर्ट्स कार खरीद लेते थे और हमें थोड़ी जलन होती थी क्योंकि उन्हें लग्जरी कार चलाने को मिलती थी.

Luxury Car of the Year

बात करें अगर Aston Martin DB 12की तो ये एक शानदार सुपर टूरर कार है जो 2023 में लॉन्च हुई थी. यह 2023 में एस्टन मार्टिन के 110वें जन्मदिन और DB नेमप्लेट की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. यह एस्टन मार्टिन की सबसे शक्तिशाली GT कार है, इसे 2023 के Top Gear Awards में “Luxury Car of the Year” चुना गया था.

Also Read: Hyundai Creta N Line और Seltos X Line खरीदने से पहले जानें दोनों में कौन सी एसयूवी है बेस्ट

Aston Martin DB 12 Engine

Aston Martin DB की इंजन के बारे में बताएं तो DB12 में 5.2-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है जो 697 bhp और 900 Nm टॉर्क पैदा करता है. यह 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 335 किमी/घंटा है.

Aston Martine DB 12 Design & Features

DB12 का डिजाइन एस्टन मार्टिन की डिजाइन भाषा का अनुसरण करता है, जिसमें एक शानदार फ्रंट ग्रिल, वेंटिलेटेड फ्रंट फेंडर, और एक सुंदर रियर डेक है. DB12 में कई आधुनिक फीचर्स हैं, जिनमें एक 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम शामिल हैं. भारत में DB12 की कीमत ₹4.59 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें