14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्‍याल…

लैपटॉप का बाजार गतिशील होता है. हर वक्त नई नई चीजें, फीचर जुड़़ रहे हैं, जिसके कारण उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है. दूसरी ओर लैपटॉप की कीमत, वजन, आकार छोटा होता जा रहा है. अगर आपको भी नया लैपटॉप लेना है तो इन पैरामीटर के बारे में जरूर ध्यान दीजिएगा. लैपटॉप खरीदते समय […]

लैपटॉप का बाजार गतिशील होता है. हर वक्त नई नई चीजें, फीचर जुड़़ रहे हैं, जिसके कारण उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है. दूसरी ओर लैपटॉप की कीमत, वजन, आकार छोटा होता जा रहा है. अगर आपको भी नया लैपटॉप लेना है तो इन पैरामीटर के बारे में जरूर ध्यान दीजिएगा.

लैपटॉप खरीदते समय उसके स्क्रीन साइज को ध्यान में रखना सबसे जरूरी है. स्क्रीन जितना बड़ा होगा, उसे रीड करने में उतनी ही सुविधा होगी. जो लोग घूमने-फिरने के शौकीन हैं, उनके लिए 12-14 इंच साइज का लैपटॉप बेस्ट है. इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. हालांकि छोटी स्क्रीन के लैपटॉप का कीबोर्ड और बैटरी भी छोटा होता है. अगर पावरफुल मशीन चाहिए, तो 15.6 इंच या 17 इंच साइजवाले लैपटॉप को प्रेफरेंस करें.

पिछले कुछ सालों में कंप्यूटर तकनीक में परिवर्तन होने से लैपटॉप के कुछ ऐसे डिजाइन मार्केट में आ गये हैं, जिसके डिस्प्ले चारों ओर से मुड़ जाते है. डिस्प्ले को रिमूव भी किया जा सकता हैं. इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पुराने लैपटॉप्स में कई पोर्ट्स होते थे जैसे, एस-वीडियो, वीजीए, फायरवायर, मल्टीपल यूएसबी पोर्ट्स आदि. अब छोटे लैपटॉप में कुछ यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआइ व एक कार्ड रीडर का ऑप्शन मिलता है. कुछ अल्ट्राथिन डिजाइनों में यूएसबी पोर्ट्स के अलावा कोलैप्सिबल इथरनेट पोर्ट भी होते हैं.

लैपटॉप के ऑप्टिकल ड्राइव्स काफी बल्की होते हैं, इसी वजह से महंगी मशीनों में फ्लैश बेस्ड स्टोरेज (एसएसडी) का ऑप्शन दिया जाता है. यह आकार में छोटा, हल्का और स्पीड के लिहाज से बेहतर है. जिन लोगों को टच का इस्तेमाल करना भाता है, उनके लिए टचस्क्रीन वाला लैपटॉप बेहतर है. विंडोज 10 इंटरफेस को ऑप्टिमाइज किया गया है, ताकि कई तरह के टच-ऑप्टिमाइज्ड एप्स को डाउनलोड कर सकें. लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअपवाले हल्के लैपटॉप के कई ऑप्शन भी मार्केट में मौजूद है.

आजकल लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक चिप लगे होते हैं. मल्टीमीडिया, बेसिक गेम्स जैसे रेग्युलर यूज के लिए इंटीग्रेटेड ग्राफिक ऑप्शन बेस्ट होते हैं. जो लोग गेमिंग या प्रोफेशनल ग्राफिक्स, विडिया एडिटिंग आदि का शौक रखते हैं, उनके लिए डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड वाले नोटबुक बेहतर ऑप्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें