नयी दिल्ली : दुनिया की मशहूर मोबाइल कंपनि ब्लैक बेरी इस हफ्तेभारतमेंजेड-3 डिवाइस लॉन्च करने वाली है. ब्लैक बेरी ने इस नये डिवाइस को विकासशील देशों जैसे भारत, इंडोनेसिया के लिए बनाया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेड-3 बहुत ही कम मुल्य में बाजार में उपलब्ध होगी.
इस नये डिवाइस जेड-3 में बहुत सारे एप्स होंगे. इसमें 8 जीवी मेमोरी और लगातार 15 घंटों तक चलने वाली बैटरी होगी. ब्लैक बेरी को अनुमान है कि यह नयी डिवाइस भारत जैसे विकासशील देशों में लोगों के बीच खासी पहचान बना चाएगी.