नयी दिल्ली : सैमसंग कंपनी जल्द ही नयी स्मार्टवॉच लेकर आनेवाली है, जो फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज करने की सुविधा से लैस होगी. इस नयी स्मार्टवॉच को कॉल और मैसेज करने के लिए किसी स्मार्टफोन या अन्य गेजेट से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
सैमसंग ने इस अत्याधुनिक स्मार्टवॉच पर काम करना शुरू भी कर दिया है और जल्द ही इसे लांच किया जा रहा है. यह स्मार्टवॉच होने के साथ-साथ हाथ में पहना जानेवाला स्मार्टफोन होगा. हालांकी सैमसंग अभी तक अपनी तीन स्मार्टवॉच- गेलेक्सी गियर 2, गेलेक्सी गियर 2 नियो और गेलेक्सी गियर फिट लांच कर चुकी है, लेकिन इन तीनों डिवाइसेज में फोन कॉल करने तथा टेक्सट मैसेज भेजने की सुविधा नहीं दी गयी है. इन तीनों स्मार्टवॉच को काम में लेने से स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की जरूरत होती है.
यह नयी स्मार्टवॉच एंड्रॉयड के बजाये कंपनी के खुद के ओएस पर काम करनेवाली होगी. इसे इसी साल जून-जुलाई तक यूएस तथा यूरोप में लांच किया जा सकता है, जबकि दुनिया के अन्य बाजारों में इसें इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है.