14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी ऑल्टो

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में मारूति की ही डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के नवीनतम आंकडों के अनुसार मारति ऑल्टो की अक्तूबर में 19,447 […]

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में मारूति की ही डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के नवीनतम आंकडों के अनुसार मारति ऑल्टो की अक्तूबर में 19,447 इकाइयां बिकी हैं. जबकि डिजायर की बिक्री 17,447 वाहन रही है. अगस्त में डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी. यह क्रमश: 26,140 से 21,521 वाहन थी. सितंबर में भी डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी.

अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 शीर्ष मॉडलों में से सात मारुति के हैं. बाकी तीन मॉडल हुंदै मोटर इंडिया के हैं. अक्तूबर के शीर्ष 10 मॉडलों में बलेनो का स्थान तीसरा है जिसकी 14,532 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकडा 10,718 इकाई था. हुंदै की ग्रांड आई10 चौथे स्थान पर रही है. इसकी 14,417 इकाइयां बिकी हैं. मारुति सुजुकी की वैगन आर 13,043 इकाइयों के साथ पांचवे स्थान पर, सेलेरियो 12,209 इकाइयों के साथ छठे, स्विफ्ट 12,057 इकाइयों के साथ सातवें और विटारा ब्रेजा 11,684 वाहनों के साथ आठवें स्थान पर रही है. इसी सूची में हुंदै की एलीट आई20 की 11,012 इकाइयां बिकी जिसके साथ यह नौंवे स्थान और क्रेटा 9,248 इकाइयों के साथ दसवें स्थान पर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें