महगामा : बोआरीजोर के बाबूपुर तारकुंडा गांव में मंगलवार रात दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
बोआरीजोर के डोरमा पहाड़ से आये दो हाथियों ने मंगलवार रात को गांव के कांगो मेसो पहाड़िया, लक्षु पहाड़िया, सुंदरी पहाड़िन व छोटा सूर्या पहाड़िन का घर ध्वस्त कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को मशाल के सहारे जंगल की ओर खदेड़ा गया. इन दिनों मेहरमा, बोआरीजोर, महगामा आदि क्षेत्रों में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. ग्रामीण भय से रतजगा करने को विवश है.
वहीं विभाग द्वारा पीड़ित परिवारों को अब तक कोई सहायता राशि नहीं दी गयी है. आक्रोशित परिवारों का कहना है कि विभाग द्वारा मुआवजे का आश्वासन की घुट्टी पिलाकर बरगलाया जा रहा है.