नयी दिल्लीः शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में सैंकड़ों सिख प्रदर्शनकारियों ने आज यहां राहुल गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन किया और 84 के सिख विरोधी दंगों में कथित तौर पर शामिल कांग्रेस नेताओं के नामों का खुलासा करने की मांग की.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने बताया, ‘‘हम राहुल गांधी से मांग करते हैं कि वे उन कांग्रेस जनों के नाम का खुलासा करें जो 1984 के दंगों में शामिल थे. हमने उन्हें 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है जिसके बाद हम प्रधानमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.’’ एक टीवी न्यूज चैनल को दिए हाल के एक साक्षात्कार में राहुल ने कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में संभवत: कुछ कांग्रेसजन शामिल थे और उन्हें इसके लिए दंडित किया जा चुका है. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस विरोधी नारे लगाए और काले झंडे तथा नारे लिखी तख्तियां दिखाईं. वे लोग इन दंगों में मारे गए हजारों लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.
कमेटी ने इसके साथ ही राहुल के निवास 12 तुगलक रोड के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन करीब दो सौ प्रदर्शनकारियों के लिए लंगर का भी आयोजन किया था. कुछ महिलाओं ने लंगर का खाना राहुल के निवास के भीतर भी ले जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें भीतर नहीं घुसने दिया. प्रदर्शनकारियों ने दंगा पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि, नौकरियां और आवास भत्ते की भी मांग की.अखिल भारतीय 84 दंगा पीड़ित राहत समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल ने कहा, ‘‘2005 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन दंगों के लिए माफी मांगी थी और 715 करोड़ रुपये के भत्ते देने का वादा किया था.
मौत होने के मामले में अनुग्रह राशि और नौकरी देने और क्षतिग्रस्त संपत्ति के मामले में मुआवजा बढ़ाने को कहा था लेकिन हमें अभी तक कोई राहत नहीं मिली.’’ दंगे के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने के दिल्ली सरकार के फैसले के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,‘‘हम विशेष जांच दल के गठन की मांग पिछले 25 साल से कर रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल वाकई हमारे साथ हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.’’ बहुत से प्रदर्शनकारियों ने गांधी पर आरोप लगाया कि वे दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं.