13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर, सेंसेक्स में 53 अंक की तेजी

मुंबई : विदेशी बाजारों में डालर में तेजी के रख से आज अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 61.64 प्रति डालर पर खुला. मौजूदा स्तर पर आयातकों के बीच डालर की मांग बढ़ने से भी रपया की धारणा प्रभावित हुई. डीलरों ने कहा कि हालांकि स्थानीय शेयर बाजारों […]

मुंबई : विदेशी बाजारों में डालर में तेजी के रख से आज अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 61.64 प्रति डालर पर खुला.

मौजूदा स्तर पर आयातकों के बीच डालर की मांग बढ़ने से भी रपया की धारणा प्रभावित हुई. डीलरों ने कहा कि हालांकि स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी के रख ने रपया में गिरावट थाम ली. कल रुपया दो पैसे टूटकर 61.54 प्रति डालर पर बंद हुआ था.इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 53.53 अंक की बढ़त के साथ 21,343.02 अंक पर खुला.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 53 अंक की तेजी

मुंबई : शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के बीच कोषों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ खुला.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 53.53 अंक की बढ़त के साथ 21,343.02 अंक पर खुला. इस दौरान, कैपिटल गुड्स, मेटल, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज की गई. कल सेंसेक्स 256.61 अंक मजबूती के साथ बंद हुआ था.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.20 अंक की बढ़त के साथ 6,338.10 अंक पर खुला. ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी का रख बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें