13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल किराया वृद्धि का विरोध: वापस लेना होगा नया किराया

कोलकाता: रेल किराये में वृद्धि और शहर के मेट्रो रेल भाड़े में प्रस्तावित वृद्धि को जनविरोधी करार देते हुए राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आज किराये में वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की. गुरुवार को रेल व मेट्रो किराया वृद्धि के विरोध में तृणमूल युवा कांग्रेस ने कॉलेज स्क्वायर से मेट्रो भवन […]

कोलकाता: रेल किराये में वृद्धि और शहर के मेट्रो रेल भाड़े में प्रस्तावित वृद्धि को जनविरोधी करार देते हुए राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आज किराये में वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की. गुरुवार को रेल व मेट्रो किराया वृद्धि के विरोध में तृणमूल युवा कांग्रेस ने कॉलेज स्क्वायर से मेट्रो भवन तक जुलूस निकाला.

इस जुलूस में पार्टी सांसद शुभेंदु अधिकारी, परिवहन मंत्री मदन मित्र और कुछ अन्य विधायक मौजूद थे. तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा : रेल किराये में यह वृद्धि जनविरोधी है और इसे वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल किराये में वृद्धि के विरोध में महाषष्ठी के दिन तृणमूल कांग्रेस ने जुलूस निकाला था. इसी के परिणाम स्वरूप किराये में संशोधन किया गया है.

यह तृणमूल कांग्रेस की जीत है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से किराया वापसी की मांग करती है. श्री बंद्योपाध्याय ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए टू सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ राज्यों को विशेष सुविधा दे रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल को वंचित किया जा रहा है. जिस तरह से यूपीए (दो) सरकार काम कर रही है. फिर से यूपीए (तीन) की सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियों की सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसमें तृणमूल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

वहीं, रेल किराया वृद्धि के खिलाफ वार्ड 45 में तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से युवा नेता सुनील चौबे के नेतृत्व में एक जुलूस वर्मन रोड पेट्रोल पंप से निकला. यह जुलूस सियालदह जाकर महाजुलूस में शामिल हो गया. जुलूस में मनीष पांडेय, कृष्णा खरवार, मुकेश चौधरी, राकेश यादव, भोला राय, रवि पांडेय, मुन्ना मंडल, अजय चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें