गोविंदपुर/बोकारो थर्मल: झामुमो की ओर 15 सूत्री मांगों को लेकर 26 सितंबर को डीवीसी बोकारो थर्मल का चक्का जाम किया जायेगा. आंदोलन को देखते हुए मंगलवार को डीवीसी प्रबंधन ने निदेशक भवन में वार्ता बुलायी थी. लेकिन वार्ता में बोकारो थर्मल के परियोजना प्रधान जीपी सिंह के नहीं आने के कारण विधायक जगरनाथ महतो ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया.
वार्ता में झामुमो से डुमरी विधायक के अलावा बोकारो जिला सचिव बेनीलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, महेश तुरी, टेकलाल महतो, मुखिया नरेश महतो, वरुण शर्मा, विनोद प्रसाद, लियाकत अंसारी, बाबूलाल सोरेन तथा डीवीसी प्रबंधन से ए प्लांट के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार, उपमहाप्रबंधक विजय श्रीवास्तव, कार्मिक प्रबंधक नीरज सिन्हा व पीके सिन्हा आदि थे.
इधर, वार्ता का बहिष्कार करने के बाद विधायक श्री महतो ने कहा कि बिना परियोजना प्रधान के वार्ता का कोई महत्व नहीं है. इस पर मुख्य अभियंता श्री कुमार ने कहा कि वे आज बाहर जाने वाले हैं, इस कारण उनसे ही वार्ता कर ली जाये. बाद में कार्मिक प्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि प्रोजेक्ट हेड पावर प्लांट में विधायक श्री महतो के अलावा दो या तीन लोगों से ही वार्ता करेंगे. श्री सिन्हा के इतना कहते ही विधायक अपने समर्थकों के साथ वार्ता का बहिष्कार कर निदेशक भवन से बाहर निकल गये. श्री महतो ने कहा कि 26 सितंबर से प्लांट का चक्का जाम किया जायेगा. 25 सितंबर की शाम को मशाल जुलूस निकाला जायेगा.