13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक उदासीनता का शिकार है बालिका उच्च विद्यालय

फोटो- 12 विद्यालय भवनशौचालय नहीं रहने से छात्राओं को होती है परेशानीभौतिकी,गणित, इकोनॉमिक्स , गृह विज्ञान , उर्दू आदि के शिक्षकों के पद हैं रिक्त चहारदीवारी नहीं होने से असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएंसंवाददाता, भगवानपुर हाटप्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र प्रोजेक्ट यदु साह बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेल रहा है. […]

फोटो- 12 विद्यालय भवनशौचालय नहीं रहने से छात्राओं को होती है परेशानीभौतिकी,गणित, इकोनॉमिक्स , गृह विज्ञान , उर्दू आदि के शिक्षकों के पद हैं रिक्त चहारदीवारी नहीं होने से असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएंसंवाददाता, भगवानपुर हाटप्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र प्रोजेक्ट यदु साह बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेल रहा है. बालिका उच्च विद्यालय होने के बाद भी अभी तक इसमें शौचालय नहीं है. कई बार प्रयास करने के बाद भी इस विद्यालय में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है. इसमें विषय वार शिक्षक हैं. पांच महिला शिक्षक पहले से हैं और दो नयी शिक्षक आयी हैं. विद्यालय में बिजली की तो व्यवस्था है, लेकिन पानी की भारी किल्लत है. इस स्कूल में 11 शिक्षक पदस्थापित हैं. विद्यालय में नामांकित छात्राओं की संख्या कुल 82 है. वहीं खेल का मैदान नहीं होने से खेल के लिए छात्राओं को काफी परेशानी होती है. विद्यालय में चहारदीवारी भी नहीं है, जिससे वे अपने को असुरक्षित महसूस करती है. जहां तक +2 का प्रश्न है इसमें कई विभागों के शिक्षक नहीं हैं. भौतिकी,गणित, इकोनॉमिक्स , गृह विज्ञान , उर्दू आदि के शिक्षकों का भी पद रिक्त है. पुस्तकालय एवं कंप्यूटर भी नहीं है. यह प्रखंड का एकमात्र बालिका विद्यालय होते हुए भी यहां बालिकाओं का नामांकन बहुत ही कम है. क्योंकि पढ़ाई एवं सुविधा के अभाव के कारण लोग दूसरे विद्यालय में अपनी बच्चियों का दूसरे विद्यालय में नामांकन कराते हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय के समस्याओं के संबंध में विभाग को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें