केंद्रीय मंत्रियों का झारखंड में विरोध करेगा झामुमो संवाददाता,रांची धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण के समय हूटिंग किये जाने से आहत झामुमो ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने को कहा है. प्रधानमंत्री द्वारा क्षमा नहीं मांगने पर झामुमो राज्य में केंद्रीय मंत्रियों का विरोध करेगा. मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य को झामुमो झारखंड में अबाध रूप से विचरण करने नहीं देगा और लोकतांत्रिक तरीके से उनका विरोध करेगा. झामुमो की यह घोषणा भाजपा को चेतावनी नहीं, सूचना के रूप में लेनी चाहिए. उक्त बातें झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य व महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की ने संवाददाता सम्मेलन में कही. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा हरियाणा की घटना के बाद ही यह आशंका थी कि यहां भी भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान व्यवधान उत्पन्न करेंगे. इसे देखते हुए 20 अगस्त को ही प्रधानमंत्री के नाम से झामुमो ने पत्र दे दिया था. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार का आचरण पेश किया ,वह अत्यंत ही अभद्र व झारखंडी संस्कृति के विरुद्ध है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की यह परंपरा रही है. प्रधानमंत्री का पुतला दहनघटना के विरोध में झामुमो महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. झामुमो कार्यकर्ता रांची विवि मुख्यालय के गेट से जुलूस की शक्ल में निकले व अलबर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन किया. अंतु तिर्की ने कहा कि घटना के विरोध में पूरे राज्य में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगे : सुप्रियो
केंद्रीय मंत्रियों का झारखंड में विरोध करेगा झामुमो संवाददाता,रांची धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण के समय हूटिंग किये जाने से आहत झामुमो ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने को कहा है. प्रधानमंत्री द्वारा क्षमा नहीं मांगने पर झामुमो राज्य में केंद्रीय मंत्रियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement